लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक प्रभारी कोठारी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में संकल्पित होकर आए हैं। कि सभी शिक्षकों को इस संगठन के बैनर तले जोड़गे। शिक्षकों की छोटी-बडी हर लड़ाई में कांग्रेस अग्रणी भूमिका में होगी. कांग्रेस राज में ही शिक्षकों और कर्मचारियों के हित सुरक्षित हैं।
जब दूसरी पार्टियां सत्ता में आई तो शिक्षकों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन समेत तमाम सुविधाओं में कटौती करने का काम हुआ। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा प्रदेश का हर तबका वर्तमान सरकार के तानाशाही रवैये से तंग आकर कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है।
0 Comments