Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट परीक्षाएं शुरू, कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से हो रहा पालन

 यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां शुक्रवार देर शाम तक तैयारियां चलती रही। कहीं डेस्क स्लिप लगाए जा रहे थे तो कहीं बारिश की वजह से

निदेशालय में बने कंट्रोल रूम से कटे केंद्रों की गड़बड़ियां दूर की जा रहीं थीं।वहीं, शनिवार को अभ्यर्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल को सख्त्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। स्कूलों में सैनिटाइजर का इंतजाम किया गया था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर भी शिक्षक ध्यान दे रहे थे।




इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए जिले से 2,895 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इनमें हाईस्कूल के 1,719 और इंटर के 1,176 छात्र शामिल हैं। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए डेस्क स्लिप लगाई गई। कोविड प्रोटोकॉल के तहत सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है।इसके अलावा परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी सुचारु किया गया है। वहीं, भारी बारिश की वजह से राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में तार टूटने से कनेक्टिविटी गायब हो गई थी, जिसे देर रात तक दुरुस्त करने का काम चलता रहा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts