Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन पांच अक्टूबर से

 लखनऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों की मुख्य सचिव आरके तिवारी के साथ विभिन्न मांगों को लेकर बैठक हुई। 11 सूत्रीय मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाली की मांग सबसे ऊपर थी लेकिन, मुख्य सचिव ने इस पर असमर्थता जताई तो कर्मचारियों ने आंदोलन का एलान कर दिया। कर्मचारी अब इस मुद्दे पर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।



राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने बताया कि पांच अक्टूबर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा। जिलों में कर्मचारी मोटर साइकिल रैली निकालकर विरोध जताएंगे। प्रत्येक जिले में 28 अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और 30 अक्टूबर को राजधानी में प्रांतीय रैली आयोजित कर कर्मचारी हुंकार भरेंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) देवेश चतुर्वेदी, सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) रविन्द्र कुमार, विशेष सचिव (कार्मिक) शीतला प्रसाद व विशेष सचिव (वित्त) सरयू प्रसाद मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts