Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्कूल में बच्चे, घर पर मौज कर रहे गुरुजी, स्थानांतरण के चार महीने बाद भी नहीं मिला स्कूल

 कोरोना की बंदी के बाद बच्चे तो स्कूल में पहुंच गए हैं लेकिन हजारों शिक्षक घर पर मौज कर रहे हैं। पारस्परिक तबादले से एक से दूसरे जिलों में गए परिषदीय शिक्षक सात महीने से बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगाकर घर बैठे वेतन पा रहे हैं।



बेसिक शिक्षा परिषद इतने समय में इन शिक्षकों को स्कूल आवंटित नहीं कर सका है। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के 4868 शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण 17 फरवरी 2021 को किया गया था।

उसके बाद इन शिक्षकों ने संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी ज्वाईनिंग दे दी। पिछले सात महीने से ये शिक्षक बीएसए कार्यालयों में हाजिरी लगाकर घर लौट जा रहे हैं। 24 अगस्त को 6 से 8 और एक सितंबर को कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे स्कूल आने लगे हैं। लेकिन इन शिक्षकों को स्कूल आवंटित नहीं किया जा सका। अकेले प्रयागराज में 110 शिक्षक तैनाती का इंतजार कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts