प्रयागराज : अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत जनपद में आए शिक्षकों को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हालांकि यहां सिर्फ दो शिक्षकों को अब तक विद्यालय नहीं आवंटित हुए थे।
इसमें मीरा दुबे व ममता भारती शामिल थीं। दोनों शिक्षक पदावनत होकर आईं थीं। उन्हें जिला मुख्यालय पर बुलाकर निर्धारित साफ्टवेयर केअनुसार, विकल्प भरने की सुविधा दी गई। उसके बाद मीरा दुबे को कम्पोजिट विद्यालय बलरामपुर, बहादुरपुर विकासखंड व ममता भारती को कौंधियारा विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय में तैनाती दी गई। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि अभी म्यूचुअल स्थानांतरण के तहत आने वाले शिक्षकों को स्कूल नहीं आवंटित हो सके हैं। शासन के निर्देश का इंतजार है।
0 Comments