इटावा कोचिंग एसोसिएशन तथा शिक्षण कार्य में लगे अन्य शिक्षकों ने सरकार से 97000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की है। यह मांग भी की गई है कि इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाए ताकि ट्रेंड व्यक्तियों को शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिल सके।
इस संबंध में मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा मंत्री ने नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 17000 पद जारी करने की बात की है। यह पद काफी कम हैं और इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार नहीं मिल पाएगा। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त हैं जिन पर भर्ती करके बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सकता है। एसोसिएशन ने मांग की है कि बीएड, डीएलएड छात्र-छात्राओं को नियुक्ति मिल सके इसके लिए जल्द से जल्द 97000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती किए जाएं और सरकार इनका विज्ञापन जारी करे। इटावा कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल तोमर के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के समय महामंत्री आलोक गुप्ता, सुधीर यादव, सौरव यादव, हरिओम शाक्य, सुनील यादव, पंकज कुशवाहा, रविकांत, सौरव मोहन, अंकित व उपदेश आदि मौजूद रहे।
0 Comments