प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में स्वीकृत शिक्षकों के एक तिहाई पदों पर चयन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के विचाराधीन है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने समय-समय पर इन पदों पर चयन के लिए रिक्त पदों की सूचना आयोग को भेजी थी लेकिन अब तक संस्तुति का इंतजार है। सर्वाधिक 5902 पद सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) के भरने बाकी हैं। प्रवक्ता के 1512 पद पर चयन प्रक्रिया गतिमान है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से एलटी ग्रेड महिला शाखा के स्वीकृत कुल 9366 पदों में से रिक्त 2877 का अधियाचन भेजा था जिसमें से 2688 की संस्तुति अभी नहीं मिली है। इसी प्रकार पुरुष शाखा में स्वीकृत 9028 पदों के सापेक्ष खाली 3297 पदों के चयन के लिए सूचना दी थी।
इसमें से 3214 का चयन परिणाम अब तक नहीं मिल सका है। प्रवक्ता पुरुष वर्ग में स्वीकृत 2170 पदों के सापेक्ष खाली 1166 की सूचना भेजी थी जिसमें से 1020 का चयन नहीं हो सका है।