शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने व शिक्षकों का शोषण कम से कम हो, इसके लिए सरकार ने बिल्कुल नई व्यवस्था कर दी है। अब निजी स्कूलों व सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों का डाटा गूगल फार्म पर अपलोड होगा।कोरोना महामारी के दौर में जहां अधिकतर गतिविधियां आन-लाइन हो चुकी हैं, उसी दिशा में कवायद करते हुए अब शिक्षकों का पूरा विवरण भी गूगल फार्म पर होगा, जिसे कभी भी कहीं से महज एक क्लिक पर देखा जा सकेगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सभी दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं।
बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.पवन तिवारी ने बताया कि जब गूगल फार्म पर शिक्षकों का डाटा होगा तो विवरण अपलोड होने के बाद निजी स्कूल अपनी सुविधानुसार शिक्षकों को निकाल नहीं सकेंगे। उन्होंने कहा, कि आए दिन ही कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें शिक्षक स्कूल संचालक या प्रबंधक पर जबरन स्कूल से निकाले जाने का आरोप लगाते हैं।