प्रयागराज। जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन शनिवार को प्रदर्शन कर नारेबाजी। वहीं एक गुट ने नुक्कड़ सभा और डेलीगेसियों में जनसंपर्क कर 10 जनवरी के प्रदर्शन के लिए रणनीति तैयार की।
अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह बंटी, संदीप वर्मा प्रॉक्टर, चंद्र प्रताप सिंह, रामावतार तिवारी, आकाश, ओम आदि का कहना है कि जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आए एक माह से ज्यादा का समय बीत गया है। लेकिन इसके बाद भी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से परिणाम की हार्डकापी निदेशालय को नहीं भेजी गई। इसके चलती प्रक्रिया ठप पड़ी है। इस बात को लेकर अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी वह चुप नहीं बैठेंगे और प्रक्रिया पूरी करने के लिए आंदोलन करते रहेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे।
0 Comments