वाराणसी : शिक्षक भर्ती कराए जाने की मांग को लेकर शनिवार को अभ्यर्थियों ने ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर शनिवार को भारी संख्या में अभ्यर्थी यूपी कॉलेज गेट पहुंचे।
उन्होंने हाथों में पोस्टर और तख्ती लेकर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। इसके बाद अभ्यर्थी ताली और थाली पिटते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अभ्यर्थी भर्ती नहीं तो वोट नहीं… का नारा लगा रहे थे।
0 Comments