टीजीटी-पीजीटी भर्ती के लिए चयन बोर्ड सचिव से मिले युवा मंच के कार्यकर्ता

प्रयागराज। युवा मंच कार्यकर्ता शुक्रवार को टीजीटी-पीजीटी के 27 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने 22 हजार तदर्थ शिक्षकों के पद को प्रस्तावित विज्ञापन में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। युवा मंच जिला इकाई के सचिव शीतला ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक और उपसचिव नवल किशोर से मिलने पहुंचा।


प्रतिनिधिमंडल का दावा है कि उपसचिव ने वार्ता में 15 जनवरी तक टीजीटी-पीजीटी-2022 का विज्ञापन जारी करने की उम्मीद जताई। प्रतिनिधिमंडल ने आचार संहिता से पहले विज्ञापन जारी करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार और चयन बोर्ड चुनाव आयोग से इस बाबत दिशा-निर्देश प्राप्त करे। ताकि युवाओं की विज्ञापन के फंसने की आशंका व चिंता दूर की जा सके। प्रतिनिधिमंडल में ध्रुव कुमार चौधरी, आलोक शुक्ल, ओम प्रकाश, ज्ञान प्रकाश सिंह, मृत्युंजय तिवारी आदि मौजूद रहे।