Random Posts

123 शिक्षकों को बीएसए ने दिया नोटिस, जानें क्या है मामला

आगरा। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सतीश कुमार ने परिषदीय स्कूलों के 123 शिक्षकों को नोटिस दिया है। शिक्षकों ने वेतन भुगतान के लिए मानव संपदा पोर्टल पर पे रोल मॉड्यूल पर उपस्थिति लॉक नहीं की है। शिक्षकों को प्रति माह अपनी उपस्थिति पोर्टल पर 21 से 25 तारीख के बीच लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं। उपस्थिति लॉक न होने पर वेतन रोका जा सकता है। शिक्षकों से 7 अप्रैल तक स्पष्टीकरण मांगा गया है 

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री बृजेश दीक्षित का कहना है कि 25 तारीख तक उपस्थिति लॉक करने की सूचना या कोई आदेश शिक्षकों की उपलब्ध नहीं कराया गया है, बिना सूचना के नोटिस जारी करना न्याय संगत नहीं है। शिक्षकों को वेतन रोका जाता है। तो संगठन आंदोलन करेगा

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week