लखनऊ : सरकार ने बेसिक शिक्षा स्कूलों में नामांकन का लक्ष्य तय कर चुकी है, इसी तर्ज पर नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2035 तक उच्च शिक्षा में नामांकन की दर 50 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2019-20 में यूपी में उच्च शिक्षा की सकल नामांकन दर महज 25.3 प्रतिशत थी।
उच्च शिक्षा संस्थानों में अतिरिक्त सीटें बढ़ाने, तकनीकी पाठ्यक्रमों में लैंगिक असमानता दूर करने व असेवित क्षेत्रों में उच्च शिक्षा संस्थानों की स्थापना पर जोर है। उच्च शिक्षा संस्थानों में वर्तमान में 52.28 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
0 Comments