रामपुर। बेसिक शिक्षाधिकारी के निरीक्षण के दौरान दो शिक्षिकाएं और एक शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले स्कूलों में गंदगी मिलने पर और बच्चों के यूनीफार्म में न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई गैरहाजिर शिक्षिकाओं और शिक्षा मित्र का वेतन व मानदेय बाधित करने के निर्देश दिए है। स्कूलों में गंदगी मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना सिंह ने शुक्रवार को स्वार क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद खुर्द में प्रधानाध्यापक परविन्दर सिंह, आकस्मिक अवकाश पर पाये गये। जबकि शिक्षामित्र सार्दिक नईम बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये। कक्षा-कक्षों में गन्दगी पायी गयी कार्यालय कक्ष को अव्यवस्थित पाया गया। अधिकाश छात्र छात्राओं को विद्यालय यूनिफार्म में नहीं मिले। छात्र-छात्राओं का न्यूनतक शैक्षिक स्तर उचित नहीं पाया गया। नामांकन के सापेक्ष विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अत्यधिक कम पायी। मध्याहन भोजन पौष्टिक एवं गुणवत्ता युक्त नहीं पाया गया। मल्टीपल ईण्डवॉश निर्माण मानक अनुसार नहीं पाया गया। विद्यालय प्रांगण भी साफ सुधरा नहीं पाया गया। प्राथमिक विद्यालय रजानगर में स्टाफ उपस्थित मिला। कक्षा कक्षों में गंदगी पाई गई