शिक्षक भर्तियाँ वर्षों से लंबित, अभ्यर्थी परेशान

प्रयागराज : एडेड डिग्री कालेजों के लिए विज्ञापन संख्या-50 के तहत निकली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती दिसंबर 2021 में पूरी होनी थी, लेकिन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग उसे अभी तक पूरी नहीं करा पाया। 



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एपीएस-2013 की भर्ती अभी तक चल रही है। वहीं, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड विज्ञापन वर्ष 2011 कानपुर मंडल व 2013 के तहत प्रधानाचार्य का अंतिम परिणाम जारी नहीं हुआ। विज्ञापन वर्ष 2016 में लगभग 25 अभ्यर्थियों का समायोजन बाकी है। 


भर्ती कब पूरी होगी, उसे बताने को कोई तैयार नहीं है। इसी कारण प्रतियोगी छात्र हर भर्तियों का विज्ञापन निकलने के साथ उसका परिणाम जारी करने की तारीख तय करने की मांग उठा रहे हैं। भर्तियों का वर्षों तक लंबित रहना नई बात नहीं है। लोक सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में कुछ भर्तियां कई वर्षों से लंबित हैं। प्रतियोगियों का कहना है कि अधिकतर भर्तियां तीन-चार साल लंबित रहती हैं। इससे अभ्यर्थियों को मानसिक, आर्थिक व शारीरिक कष्ट झेलना पड़ता है। वहीं, अचानक भर्ती निरस्त होने से काफी अभ्यर्थी योग्यता रखने के बावजूद अपात्र हो जाते हैं। प्रतियोगी छात्र विक्की खान का कहना है कि कई भर्तियां वर्षों से लंबित हैं। इसके लिए परीक्षाओं को समयबद्ध पूरा कराने की जरूरत है। भर्तियां समयबद्ध होने से युवाओं को सहूलियत मिलेगी। सरकार को गंभीरता से निर्णय लेना चाहिए।