इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मंगलवार और बुधवार को शिक्षक भर्ती के लिए साक्षात्कार होगा। 26 अप्रैल यानी आज सेंटर फॉर थियेटर एंड फिल्म में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू होगा। एससी वर्ग में आठ, ओबीसी में 10, अनारक्षित में नौ और असिस्टेंट प्रोफेसर कैटेगरी में चार अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के तीन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी इसी दिन होगा।
27 अप्रैल यानी बुधवार को जंतु विज्ञान विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पद के लिए इंटरव्यू होगा। प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग से पांच अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। एसोसिएट प्रोफेसर यानी कीट विज्ञान विशेषज्ञ के लिए तीन पदों के लिए, एससी वर्ग से पांच, ओबीसी से पांच और अनारक्षित वर्ग से आठ अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
साक्षात्कार चैथम लाइन स्थित गेस्ट हाउस में सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ। गौरतलब है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 596 पदों के लिए अक्टूबर-नवंबर 2021 में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। कुछ 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356 पद, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 170 पद और 36 विषयों में प्रोफेसर के 70 पद शामिल हैं।
दो दिनाें में 713 रजिस्ट्रेशन
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी व संघटक महाविद्यालयों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (CRET) सत्र 2021-22 के लिए दो दिनों के अंदर 713 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 93 अभ्यार्थियों ने शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और संघटक महाविद्यालयों में कुल 41 विषयों में पीएचडी की 614 सीटों में प्रवेश होने हैं।
0 Comments