Breaking Posts

Top Post Ad

राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में नियुक्ति पाने वालों की होगी जांच

 झांसी जिले में पांच शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति सामने आने के बाद नई भर्ती से जुड़े सभी शिक्षकों की जांच होगी। फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करके मैनपुरी जनपद में भी नियुक्ति पाने का अंदेशा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेजों में तैनात होने वाले सभी शिक्षकों का विद्यालय वार डाटा मांग लिया है। डीआईओस मैनपुरी कार्यालय में डाटा तैयार किया जा रहा है।

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2020 से लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश की ओर से सीधी भर्ती के माध्यम से एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ताओं का चयन किया गया है। चयनितों को एनआइसी के माध्यम से आनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किए गए। मैनपुरी में वर्ष 2020 से राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजो में 4 प्रवक्ता, 53 सहायक अध्यापक भर्ती हुए हैं। इनके ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी हुए थे। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कहीं कहीं प्रधानाचार्यों ने ही सीधे विद्यालय में ज्वाइन करा दिया। जिससे फर्जी शिक्षकों के भर्ती होने का अंदेशा जताया गया है। इसीलिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जांच कराने का फैसला किया है। विभाग के फैसले से दो वर्ष में भर्ती हुए सभी शिक्षक जांच के दायरे में आ गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Facebook