Lucknow: माध्यमिक के हजारों शिक्षकों ने दिया धरना, संघ ने CM योगी से पुरानी पेंशन बहाली सहित उठाई 9 मांगें

 Lucknow: सोमवार को शिक्षा निदेशक माध्यमिक के कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Secondary Teachers Association) के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों ने धरना (teachers' strike) दिया। सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और जमकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने किया। धरने के बाद, प्रान्तीय संरक्षक राज बहादुर सिंह चन्देल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन शिक्षा निदेशक माध्यमिक सरिता तिवारी को प्रेषित किया गया।

माध्यमिक शिक्षक संघ (Secondary Teachers Association) ने उठाई ये मांगें:

● एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए।

● 9 मार्च, 2019 को सरकार के साथ हुई सहमति के बिंदुओं को लागू किया जाए।

● तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण आदेश दिनांक 22 मार्च 2016 के बिन्दू 8 की बाधा को समाप्त करते हुए विनियमितीकरण किया जाए और अद्यतन कार्यरत शिक्षकों को भी विनियमित किया जाए।

● मान्यता की धारा 7 क (क) को 7 (4) में संशोधित करते हुए वित्तविहीन विद्यालय में कार्य शिक्षकों की सेवा शर्त निर्धारित कर मानदेय ₹15000 प्रतिमाह आरटीजीएस प्रणाली से किया जाए।

● माध्यमिक विद्यालय, में लंबित अवशेष का भुगतान शीघ्रता से जांच कराकर 3 माह में सुनिश्चित किया जाए।

● माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाए।

● माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवं मूल्यांकन की सभी स्तर के पारिश्रमिक की दरों में वृद्धि की जाए और इसे सीबीएसई के समतुल्य किया जाए।

● स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करते हुए सरलीकरण किया जाए।

● बीते दो सत्रों से ऑफलाइन व ऑनलाइन की लंबित स्थानांतरण प्रक्रिया को तत्काल लागू किया जाए।

● वर्ष 2019 से लंबित हाईस्कूल की मान्यताओं का शासनादेश शीघ्र निर्गत किया जाए।

● विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाएं उनकी प्रथम नियुक्ति के दिनांक से जोड़कर उनका लाभ दिया जाए।

● माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवं मूल्यांकन आदि सभी प्रकार के पारिश्रमिक अवशेषों के बकाया का भुगतान किया जाए।

● 31 मार्च 2005 से पूर्व चयनित शिक्षकों को केंद्रीय शिक्षक कर्मचारियों से संबंधित पेंशन आदेश पत्र संख्या 57/04/2019 PPW(B) दिनांक 17 फरवरी 2020 के अनुसार समाधान के आधार पर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए।

● व्यवसायिक एवं कंप्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक पदों पर समायोजित किया जाए। सामान्य शिक्षकों की भांति अल्पसंख्यक विद्यालयों में भी स्थानांतरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Photo- Ashutsoh Tripathi (Newstrack)

धरने में ये लोग रहे शामिल

धरने को पूर्व एमएलसी लवकुश मिश्रा, डा. महेन्द्र नाथ राय, जगदीश प्रसाद व्यास, मार्कण्डे सिंह, महेश चन्द्र यादव, स्वराज पाल द्रुहण, संजय द्विवेदी, विनोद मिश्रा, अरूण कुमार सिंह, देव स्वरूप त्रिवेदी, वाचसपति पाण्डेय, इन्द्र पाल सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, नर्सिंग बहादुर सिंह, नरेन्द्र सिंह, संत सेवक सिंह, अजय प्रताप सिंह, गिरजा नन्द यादव, रणजीत सिंह, प्रमोद सिंह, एस०सी० रस्तोगी, हरमिलन शाही, राम मोहन शाही, गुलाब चन्द्र मौर्या, गिरेन्द्र कुशवाहा, जगदीश वाथम, जय प्रकाश शर्मा, कमल मोहन पाण्डेय, मनोज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।