kanpur ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षणेत्तर संघ, संयुक्त संघर्ष मोर्च के पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से ज्ञापन भेजने हेतु ज्ञापन प्राप्त कराया।
उक्त सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के संयोजक हरिश्चन्द्र दीक्षित ने पत्रकारों से वार्ता में दी। वार्ता के अनुसार कानपुर महानगर के ख्याति प्राप्त माध्यमिक विद्यालय आर0के0 मिशन हायर सेक्रेडरी स्कूल, कानपुर के प्रबन्धन द्वारा अनुदान वापसी के अंसवैधानिक एवं अनियमित प्रस्ताव को समाप्त करने की माँग की है।
प्रस्ताव करने वाले प्रबन्धन के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की गयी है। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि प्रबन्धन द्वारा अनुमोदित प्रशासन योजना के अनुसार कभी भी प्रबन्ध समिति का निर्वाचन नहीं कराया गया तथा असंवैधानिक प्रबन्ध समिति चलाई जा रही है।
शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसे प्रबन्धन को प्रश्रय दे रहे है। मौके का मुआयना करने पर यह तथ्य उजागरा हुआ है कि विद्यालय की भूमि भवन एवं खेल का मैदान डोनेशन से प्राप्त हुआ है जिसमें प्रबन्धन का कोई भी योगदान नही है फिर भी प्रबन्धन मनमानी कर रहा है।
शिक्षक संघ एवं शिक्षणेत्तर संघ के नेताओं ने कड़ी आलोचना की है तथा विद्यालय में रिसीवर बैठलाने की मांग की है तथा अनुदान वापसी के प्रस्ताव को सिर से खारिज करने की माँग की है।ज्ञापन देते समय माध्यमिक शिक्षक संघ नेता,कुलदीप यादव,मोईनुल इस्लाम, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ‘स्वामी’, के0पी0 सिंह, राकेश तिवारी,
अनिल सचान, शिव बहादुर यादव, रमाकान्त द्विवेदी, पंकज कुमार वर्मा, मंगली प्रसाद, भगवत जोशी, शिशिर अस्थाना, संतोष तिवारी, बाबूलाल, राधाकृष्ण पाठक, शेखर बाजपेई, सुनील बाजपेई, निर्मल कटियार, अनिल मिश्र,राजीव शुक्ला, गणेश दीक्षित, रवीकान्त द्विवेदी, अवधेश कटियार, राहुल मिश्रा, शैलेन्द्र द्विवेदी आदि अनेक नेता मौजूद थे