Random Posts

परिषदीय शिक्षकों को तबादले के लिए अभी करना होगा इंतजार

 लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया शुरू होने में अभी कुछ समय और लगेगा। पहले 68500 भर्ती प्रक्रिया के 4000 शिक्षकों को कोर्ट के आदेशानुसार जिला आवंटन किया जा रहा है। इसके बाद तबादले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।



महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार 68500 भर्ती प्रक्रिया के लगभग 4000 शिक्षकों को जिला आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने में करीब एक हफ्ते का समय लगेगा। इसके बाद तबादले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते प्रक्रिया शुरू हो सकती है। उधर, उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि उच्च स्तर से प्रक्रिया शुरू होने की तिथि घोषित कर दी जाए तो संशय की स्थिति नहीं रहेगी। उन्होंने तबादला प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है।

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week