औरैया: उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में एक शिक्षक की लापरवाही सामने आई है। इस घटना के 9 दिन बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला औरैया जिले में बेला थाना क्षेत्र के
पिपरौली शिव गांव का बताया जा रहा है। पिपरौली शिव गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में पढ़ाने वाली एक महिला शिक्षक ने दलित छात्र को स्कूल के बाथरूम में बंदकर ताला लगा दिया था। इसके बाद सभी अध्यापक अपने घर चले गए। जब छात्र काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों के सारी रात खोजते रहने के बाद भी गायब छात्र नहीं मिला।सारी रात शौचालय में बंद रहा मासूम
दूसरे दिन जब विद्यालय के अध्यापकों ने शौचायल का ताला खोला तब वह छात्र
बाहर निकल सका। सारी रात शौचालय में बंद रहने के बाद वह काफी डर गया था।
शौचालय से निकले के बाद छात्र भागकर अपने घर पहुंचा और परिजनों को उसके साथ
हुई घटना के बारे में बताया। छात्र के परिजनों ने गांव वालों के डर से
घटना को छुपा लिया। इसके 9 दिन बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो
वायरल होते ही पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और पीड़ित परिवार से मिलकर
शिक्षक द्वारा की गई इस घटना की शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने प्रधानाध्यापक को हिरासत में लिया
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित कक्षा 6 का छात्र और पिपरौली शिव गांव का निवासी
है। पांच अगस्त को करीब 2 बजे वह स्कूल के शौचालय में गया था। इसी दौरान
छुट्टी होने पर एक महिला अध्यापक द्वारा शौचालयों में ताला लगाने के बाद
विद्यालय में भी ताला लगा दिया। इसके बाद सभी अध्यापक अपने घर चले गए।
महिला अध्यापक की लापरवाही के चलते मासूम लगभग 19 घंटे तक शौचालय में बंद
रहा। घटना के 9 दिन बाद रविवार को मामले का वीडियो वायरल होने पर सीओ
बिधूना ने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और प्रधानाध्यापक के
खिलाफ शिकायत दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले कि
जांच की जा रही है।
0 Comments