कासगंज जिले में बच्चों का मध्याहन भोजन बनाने वाली 3261 रसोइयों को शासन से बढ़े हुए मानदेय की सौगात मिलने जा रही है। अप्रैल से रसोइयों का मानदेय अटका हुआ है।
विभाग ने बढ़ हुए मानदेय के आधार पर तीन माह की डिमांड शासन को भेज दी है। एक साथ तीन माह का मानदेय मिलने की संभावना जताई जा रही है।जिला में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित है। स्कूलों में शिक्षारत 177905 बच्चों के भोजन बनाने की जिम्मेदारी 3261 रसोइयों पर है इन रसोइयों को अप्रैल, जुलाई एवं अगस्त का मानदेय मिलना है शासन से रसोइयों के मानदेय में 500 रुपये की वृद्रिय की गई थी पहले रसोइयों को 1500 रुपये का मानदेय दिया जाता था, अब मानदेय बढ़ाकर 2 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया। लेकिन बड़े हुए मानदेय का लाभ अभी तक मिल नहीं पा रहा था। विभाग ने शासन से बड़े हुए मानदेय का लाभ अप्रैल से दिए जाने के निर्देश मिल जाने के बाद नए मानदेय के आधार पर अपनी डिमां भी भेज दी है। रसोइया कैलशी व भूदेवी का कहना है कि महंगाई के दौर में कम मानदेय मिलने से काफी दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब मानदेय बढ़ने जा रहा है इससे काफी राहत मिल जाएगी।
0 Comments