फिरोजाबाद। प्रेरणा पोर्टल से जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने शिक्षकों का वेतन काटा है। रिपोर्ट के मुताबिक निरीक्षण के समय जिले में 75 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। शिक्षकों के वेतन काटने का आदेश दिया है।
हर माह परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया जाता है। इसमें अधिकम निरीक्षण की रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं। जुलाई माह में अरांव ब्लॉक के पांच शिक्षक
अनुपस्थित मिले थे एका ब्लॉक में 14 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जबकि फिरोजाबाद ब्लॉक में नौ जसराना ब्लॉक में नो, खेसाढ़ ब्लॉक में आठ शिक्षक अनुपस्थित मिले थे मदनपुर ब्लाक में 16 शिक्षक, नारखी में चार, शिकोहाबाद में आठ और दंडसा में दो शिक्षक अनुपस्थित मिले।
बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा पोर्टल की रिपोर्ट के आधार पर जिले में अनुपस्थित मिले 25 शिक्षकों के वेतन काटने के आदेश कर दिए हैं। साद
0 Comments