Breaking Posts

Top Post Ad

अच्छी खबर: मेधावियों को डाक विभाग देगा हर साल छह हजार वजीफा

 मेधावियों को डाक विभाग देगा हर साल छह हजार वजीफाये हैं शर्तें



  • मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्र हों
  • छात्रवृत्ति के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक होना चाहिए
  • स्कूल के फिलेटली क्लब का सदस्य होना चाहिए
  • छात्र को फिलेटलिक डिपॉजिट का खाता खोलना होगा
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। मेधावी बच्चों को हर साल डाक विभाग छह हजार रुपये वजीफा देगा। डाक विभाग ऐसे छात्र-छात्राओं को फिलेटली को बढ़ावा देने के मकसद से छात्रवृति योजना को लांच किया है। इस योजना के तहत कक्षा छह से नौ तक के छात्र दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत चयनित किए जाएंगे। डाक विभाग उत्तर प्रदेश में ऐसे 920 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। दीनदयाल स्पर्श योजना के पोर्टल पर छात्र 15 तक आवेदन कर सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि लिखित परीक्षा भी होगी।

No comments:

Post a Comment

Facebook