Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नर्सिंग कॉलेज में रोजगार के मिलेंगे अवसर:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जारी किए निर्देश; 18 नर्सिंग कॉलेज में 355 पदों पर होगी भर्ती

 यूपी के नर्सिंग कॉलेजों में नौकरी की ढेरों अवसर हैं। राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए संविदा पर शिक्षक रखे जाएंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 18 राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में 335 शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया हैं।

फर्स्ट फेज में 11 नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षकों के 255 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बाकी 7 कॉलेजों में शिक्षकों के खाली 80 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

नर्सिंग कॉलेजों में 255 शिक्षकों की भर्ती

उत्तर प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में क्वालिटी एजुकेशन देने के मकसद से सभी जरूरी उपाय करने का दावा किया जा रहा हैं। संसाधनों की कमी को पूरा करने के साथ ही शिक्षकों की कमी पर भी जोर है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 11 जिलों के राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में 255 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, उसमें अंबेडकर नगर, जालौन, आजमगढ़, सहारनपुर, बांदा, बदायूं, शाहजहांपुर, अयोध्या, बस्ती, बहराइच और फिरोजाबाद शामिल हैं।

शिक्षकों के खाली 80 पदों पर जल्द भर्ती

वहीं जिलों के राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षकों के खाली 80 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उनमें कानपुर, आगरा, मेरठ, झांसी, गोरखपुर, प्रयागराज और कन्नौज शामिल हैं। नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षा और अच्छे प्लेसमैंट हों इसके लिए मिशन निरामया: अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी व निजी नर्सिंग कॉलेजों में मानकों को सख्ती के साथ पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts