प्रयागराज। सरकारी प्राथमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के 7842 पदों पर भर्ती की अड़चनें सात दिन में दूर हो जाएंगी। 12460 शिक्षक भर्ती में रिक्त 5948 और जूनियर एडेड के 1894 पदों के विवाद हाईकोर्ट में लंबित हैं और दोनों ही मामलों में अंतिम सुनवाई अगले सात दिनों में होनी है।
12460 भर्ती में भी शून्य जनपद विवाद का निपटारा परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 15 दिसंबर 2016 को शुरू हुई 12460 सहायक अध्यापक भर्ती में तकरीबन पांच साल से चले आ रहे शून्य जनपद के विवाद का निपटारा 13 फरवरी को होने की उम्मीद है। इस भर्ती में प्रदेश के 75 में से 24 जिलों में एक भी पद रिक्त नहीं था। इन 24 जिलों के अभ्यर्थियों को किसी भी एक अन्य जनपद में आवेदन करने की छूट थी, हालांकि जिन 51 जिलों में रिक्त पद थे वहां से बीटीसी करने वाले अभ्यर्थियों ने यह कहते हुए कोर्ट में याचिका कर दी कि भर्ती में उनको प्राथमिकता मिलनी चाहिए भले ही शून्य 24 जनपद के अभ्यर्थियों की मेरिट अधिक क्यों न हो। हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल 2018 को शून्य जनपद के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी थी। एक मई 2018 को मुख्यमंत्री ने 51 जिले के लगभग 6512 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया लेकिन बचे हुए 5948 पद अब तक नहीं भरे जा सके हैं।
0 Comments