एसएससी की सिपाही भर्ती में अब हुए 46435 पद
प्रयागराज, संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सिपाही भर्ती में पदों की संख्या और बढ़ गई है। अब इस भर्ती में 46435 पद हो गए हैं। पिछले साल अक्तूबर में जब इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था तो पदों की संख्या 24,369 थी। बाद पदों की संख्या बढ़ाकर 45,284 कर दी गई थी। अब इसमें 1151 पद और बढ़ गए हैं। स्पष्ट है कि नोटिफिकेशन से अब तक तीन महीने में पदों की संख्या लगभग दोगुने के करीब पहुंच गई है। यह पद लिखित परीक्षा के दौरान बढ़ाए गए हैं।
एसएससी ने सीएपीएफ जीडी भर्ती का विज्ञापन 27 अक्तूबर 2022 को जारी किया था। इसके लिए 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन लिए गए थे। 53,58,942 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें सबसे अधिक यूपी और बिहार (एसएससी मध्य क्षेत्र) के 18,28,611 अभ्यर्थी हैं। सिपाही पद के लिए परीक्षा एक जनवरी से
चल रही है। यह परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद फिजिकल और मेडिकल की प्रक्रिया सीआरपीएफ कराएगी। अंतिम चयन परिणाम एसएससी जारी करेगा। अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 21052, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 11169, इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 1890, सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी) के 2274, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 6060, असम राइफल्स (एआर) के 3601, सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) के 214 और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के 175 पदों भर्ती होगी।
चल रही है। यह परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद फिजिकल और मेडिकल की प्रक्रिया सीआरपीएफ कराएगी। अंतिम चयन परिणाम एसएससी जारी करेगा। अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 21052, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 11169, इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 1890, सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी) के 2274, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 6060, असम राइफल्स (एआर) के 3601, सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) के 214 और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के 175 पदों भर्ती होगी।
0 Comments