प्रतापगढ़। बीएसए ने बुधवार को सांगीपुर और लालगंज विकास खंड के स्कूलों का निरीक्षण किया। गायब मिले शिक्षकों और शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दिया है।
निरीक्षण में स्कूलों में 50 प्रतिशत भी बच्चों की उपस्थिति नहीं थी। लालगंज के संविलित विद्यालय देल्हूपुर के निरीक्षण में हेडमास्टर मुकेश त्रिपाठी के गायब मिलने पर एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। इसी स्कूल में शिक्षामित्र सुरेंद्र पांडेय और मंजू देवी के हस्ताक्षर बनाकर गैरहाजिर मिलने पर एक-एक दिन का मानदेय काटने का आदेश दिया है।
प्राइमरी स्कूल लालगंज में निरीक्षण में 205 बच्चे नामांकित थे, जबकि 161 बच्चे उपस्थित मिले। सांगीपुर के मिडिल स्कूल ओरीपुर नौगीर में 56 बच्चे नामांकित थे, जबकि मौके पर 19 बच्चे मिले। इसी तरह प्राइमरी स्कूल ओरीपुर नौगीर में 95 बच्चे नामांकित थे मौके पर 65 बच्चे मिले। कंपोजिट स्कूल दर्रा में 119 बच्चों का नाम रजिस्टर पर अंकित मिला, जबकि 67 बच्चे मौजूद मिले। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने शिक्षकों को चेताया है कि स्कूल गायब रहने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।