कुशीनगर। पडरौना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बंजारापट्टी दक्षिणी के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मारपीट किए जाने और मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है। शिक्षक मेडिकल अवकाश पर चले गए हैं। स्कूल में तैनात एक शिक्षिका पहले से प्रसूता अवकाश पर हैं। दो दिन से स्कूल बंद है। बुधवार को मामला अफसरों तक पहुंचा। विभाग ने गुरुवार से स्कूल खुलवाने का भरोसा दिया है। पडरौना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बंजारापट्टी दक्षिणी में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीराम यादव ने छह फरवरी को रविन्द्रनगर थानाध्यक्ष को पत्रक सौंपकर बताया था कि तीन फरवरी की शाम 3.10 बजे बंजारपट्टी निवासी एक व्यक्ति ने कुछ व्यक्तियों के साथ पहुंचकर स्कूल में शादी समारोह की अनुमति मांगी।
0 Comments