Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हाथरस जनपद में अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल की फ़ाइल जमा करने संबंधी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.. और अवधि भी 18 जुलाई तक की रखी गयी है

 *हाथरस* जनपद में *अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल* की फ़ाइल जमा करने संबंधी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.. और अवधि भी 18 जुलाई तक की रखी गयी है.._




समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,

जनपद-हाथरस।

शासनादेश संख्या-832/68-52023-133/2022 दिनांक 02.06.2023 के कम में शैक्षिक सत्र 2023-24 दिनांक 02.06.2023 के कम में शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं के अन्तर्जनदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया गतिमान है।

उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने ब्लाक के अन्तर्जनदीय पारस्परिक स्थानान्तरण आवेदन करने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं की पत्रावली दो प्रतियों में अपने कार्यालय पर जमा करने के उपरान्त उनके द्वारा किये गये आवेदन एवं संलग्न किये गये अभिलेखों का सत्यापन करने के उपरान्त अपनी आख्या सहित पत्रावली अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में दिनांक 18.07.2023 प्रातः 11:00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण पत्रावलियों में अभिलेख निम्नांकित क्रम में संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

1. अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रति ।

2. आवेदन में अंकित किये गये आई0डी प्रूफ की प्रति

3. निर्धारित 10 रू० का शपथ पत्र ।

4. ई- सर्विस बुक की प्रति ।

5. प्रथम नियुक्ति आदेश की प्रति ।

6. प्रथम नियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण आदेश की प्रति

7. पदोन्नति आदेश की प्रति (यदि हुयी हो तो)।

8. पदोन्नति पर कार्यभार ग्रहण आदेश की प्रति । 9. समस्त शैक्षिक / प्रशिक्षण अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की प्रति ।

10. आधार कार्ड की प्रति ।

11. पैन कार्ड की प्रति ।

12. बैंक पासबुक की प्रति ।

13. दिव्यांग प्रमाण पत्र की प्रति । (यदि सम्बन्धित शिक्षक/शिक्षिका दिव्यांग है (


Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts