Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आये शिक्षको को विद्यालय आवंटन की तैयारी

 *परिषदीय शिक्षकों के सम्बन्ध में विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर त्रुटिरहित करने के सम्बन्ध में।*


सूच्य है कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के परिणामस्वरूप स्थानान्तरित जनपद कार्यभार ग्रहण कर चुके शिक्षकों के संबंध में *ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की जानी है* इस हेतु आवश्यक है कि समस्त शिक्षकों के संबंध में विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अद्यतन अपडेट हो इस संबंध में निम्नलिखित कार्यवाही की जानी है-

*1.* मानव संपदा पोर्टल पर *30 अप्रैल 2023 की छात्र संख्या* अंकित किया जाना ।

*2.* *स्थानांतरित जनपद में कार्यभार ग्रहण कर चुके शिक्षकों की मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन रिलीविंग तथा ज्वाइनिंग की कार्यवाही पूर्ण किया जाना।*

*3.* कैडर तथा डिजिग्नेशन नैपिंग को त्रुटिरहित किया जाना। उल्लेखनीय है कि निम्नलिखित विवरण के अनुसार कैडर तथा डेजिग्नेशन मैपिंग का प्रावधान है- (क) कैडर AT Primary डेजिग्नेशन - Assistant Teacher / Headmaster Incharge (ख) कैडर HT Primary / AT Junior -Assistant Teacher/ Headmaster/ Headmaster-Incharge (ग) कैडर - HT Junior डेजिग्नेशन Headmaster



*_अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि 20 जुलाई 2023 से पूर्व उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।_* 🚩

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts