Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Amethi News: स्थानांतरित 44 शिक्षक नहीं होंगे कार्यमुक्त

 गौरीगंज(अमेठी)। 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल शिक्षकों को शासन के निर्देश से झटका लग गया। आवेदन पर ट्रांसफर होने के बाद 44 शिक्षकों के कार्यमुक्त पर रोक लगा दी गई है।

कागज पूरे नहीं होने पर विभाग ने 11 शिक्षकों को भी रिलीव करने से इंकार कर उन्हें अंतिम मौका दिया है। इसके अतिरिक्त गैर जिले से आ रहे शिक्षकों को ज्वाइनिंग दी जा रही है। शासन ने अंर्तजनपदीय स्थानांतरण की सुविधा दी तो अपने घर जाने की इच्छा रखने वाले 482 शिक्षकों ने आवेदन कर दिया। आवेदन की जांच के बाद 267 शिक्षकों का तबादला सचिव की ओर से गैर जिले में कर दिया गया। जारी सूची में गैर जिले से 170 शिक्षकों के अमेठी आने का जिक्र किया है।

विभाग पहले दस्तावेजों का सत्यापन कर कार्यमुक्त करने में जुटा था कि शासन ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों के तबादले पर कोर्ट में केस लंबित होने की बात कह कर कार्यमुक्त पर रोक लगा दी। इस बीच रिलीव हो चुके 12 शिक्षकों के आदेश को निरस्त करते हुए विभाग ने दोबारा ज्वाइन करने को कहा।

बेसिक शिक्षा विभाग ने 44 शिक्षकों के कार्यमुक्त पर रोक लगाते हुए अपूर्ण कागज वाले 11 शिक्षकों को रिलीव करने से मना कर दिया। अपूर्ण दस्तावेज वाले शिक्षकों को फिलहाल विभाग ने मौका देते हुए पूर्ण कराने पर रिलीव करने की बात कही है। गैर जिले से आ रहे शिक्षकों को ज्वाइन कराया जा रहा है।
बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि 69 हजार भर्ती में नियुक्ति शिक्षकों के कार्यमुक्त नहीं करने का निर्देश मिलने के बाद रोक लगाई गई है। अन्य शिक्षकों को रिलीव करने की कार्रवाई गतिमान है। अब तक 159 शिक्षक रिलीव किए जा चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts