Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बिना भारांक वाले तबादला प्राप्त शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के संबंध में

 सूच्य है कि इस कार्यालय के आदेश संख्या: अवस्था० / 8080-87/2023-24 दिनांक 28.06.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करना सुनिश्चित करें जिसके द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के शैक्षिक सत्र 2023-24 में

अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले अध्यापकों जिनका अन्तर्जपदीय स्थानान्तरण हो चुका है, को कार्यमुक्त किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है का सन्दर्भ ग्रहण करना सुनिश्चित करें।


इसी कम में सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रोंक:बे०शि०प०/ 16072-394 / 2023-24 दिनांक 01.07.2023 जो बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् शिक्षक / शिक्षिकाओं के वर्ष 2023-24 हेतु निर्गत अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत 69000 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत चयनित शिक्षकों को माननीय उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या 13156 / 2020 महेन्द्रपाल व अन्य बनाम उoप्रo राज्य व अन्य तथा अन्य सम्बद्ध रिट याचिकाओं में पारित आदेश दिनांक 13.03.2023 के समादर में अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरित शिक्षकों के कार्यमुक्ति पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गयी है।

अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि अपने विकास खण्ड के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरित 69000 शिक्षक भर्ती के चयनित शिक्षक / शिक्षिकाओं को छोड़कर बिना भारांक (सामान्य आवेदन) के स्थानान्तरित शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदनों के आधार पर आज दिनांक 03.07.2023 को ही सायं 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से नियमानुसार कार्यमुक्त करते हुए पत्रावली अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र कि सम्बन्धित विकास खण्ड में बिना भारांक प्राप्त स्थानान्ततरित शिक्षक कार्यमुक्त हेतु शेष नहीं है। प्रमाण पत्र के साथ कार्यमुक्त न होने वाले शिक्षकों की सूची कारण सहित आज ही उपलब्ध करायें।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts