Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस के आवेदन शुरू होते ही एक लाख नए पंजीकरण✅ कई नई भर्तियों के भी जारी होने हैं विज्ञापन, 20 लाख तक पहुंच सकता है पंजीकरण

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य किए जाने और पीसीएस-2024 का विज्ञापन जारी होने के बाद ओटीआर करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पीसीएस के लिए आवेदन शुरू होने के बाद एक लाख नए अभ्यर्थियों ने ओटीआर किया है।


सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी 2024 को शुरू हुई थी। पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी, ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि




दो फरवरी और ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन की अंतिम नौ फरवरी निर्धारित की गई है।

ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य किया गया है। एक जनवरी की शाम तक 1600161 अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर प्राप्त हो चुके थे। वहीं, अब इनकी संख्या बढ़कर 1701858 हो गई है। यानी आवेदन शुरू होने से लेकर अब तक एक लाख नए अभ्यर्थियों ने ओटीआर किया।

वहीं, ओटीआर के माध्यम से अब 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी यूपीपीएससी से सीधे जुड़ चुके हैं।

इन अभ्यर्थियों को अब आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की लंबी प्रक्रिया से नहीं जूझना होगा। आने वाले समय में ओटीआर की संख्या 20 लाख या इससे भी ऊपर पहुंचने के आसार हैं। आयोग कई नई भर्तियों का विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। इनमें प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज, सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड), खंड शिक्षा अधिकारी, राज्य कृषि सेवा परीक्षा, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा आदि शामिल हैं। इन सभी भर्ती परीक्षाओं में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। इन परीक्षाओं के आवेदन के लिए

ओटीआर अनिवार्य होने से इनका विज्ञापन जारी होने के बाद लाखों की संख्या में नए अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts