प्रयागराज, । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे बड़ी भर्ती में एक केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी के लिए देशभर के 47 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। केंद्रीय सशस्त्रत्त् पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) 2024 के लिए 47,45,501 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इस भर्ती के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन हुए हैं। एक आरटीआई के जवाब में एसएससी ने आवेदकों की जानकारी दी है। आवेदन करने वालों में अनारक्षित श्रेणी के 645177, ओबीसी 2114972, एससी 1100424, एसटी 611474 और ईडब्ल्यूएस वर्ग में 267940 और पूर्व सैनिक श्रेणी के 5514 अभ्यर्थी शामिल हैं।
इसके जरिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) आदि संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की भर्ती होती है।
2023 में नहीं आई थी भर्ती प्रयागराज। कांस्टेबल जीडी भर्ती एक साल के अंतराल के बाद आई है। 2022 के बाद 2024 में इसके लिए आवेदन लिए गए हैं।
पद कम होने के साथ घट गए आवेदक
सीआईएसएफ में कांस्टेबल जीडी भर्ती के पदों की संख्या कम होने के साथ ही आवेदकों की संख्या भी कम हो गई। 2022 में 50,187 पदों के लिए 5415938 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस बार 26146 पदों के लिए 47.45 लाख बेरोजगारों ने फॉर्म भरा है। 2021 में रिकॉर्ड 7174580 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि 2021 में 25271 पद ही थे।
● आरटीआई के जवाब में आयोग ने दी जानकारी
0 Comments