Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लापरवाही में 24 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोका

 बाराबंकी, । यू- डायस (यूनीफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफारमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) पर स्कूल व बच्चों की सूचनाएं फीड करने में जिले के 304 स्कूल कॉलेज व मदरसे रुचि नहीं ले रहे हैं।


यह डाटा 20 जनवरी को पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। पोर्टल पर डाटा फीडिंग नहीं करने वाले विकास खंड देवा व मसौली के 24 परिषदीय स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों का वेतन बीएसए ने रोक दिया है। इसके साथ ही एमआईएस मसौली ब्लॉक का भी वेतन रोका गया है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।


यू-डायस पोर्टल पर शासन ने सभी स्कूलों को जानकारी फीड किए जाने के आदेश दिए थे। इसमें स्कूल की इफ्रास्ट्रक्टर की डिटेल, शिक्षक, उनकी शैक्षिक योग्यता, छात्रों की संख्या, उनके नाम पता कक्षा के साथ ही उसकी ऊंचाई, वजन व ब्लड ग्रुप की जानकारी फीड की जानी है। जिसमें सभी 2626 परिषदीय स्कूल, 321 माध्यमिक कालेजों, मदरसों, डिग्री कालेजों व सभी निजी स्कूल व कालेजों को यह सूचना फीड करनी है। शासन ने इस पोर्टल पर फीडिंग का एक और मौका देते हुए 20 जनवरी तक फीडिंग का काम पूरा करने के निर्देश दिए थे

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts