लखनऊ,। योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा में कथित प्रश्नपत्र लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर पुलिस और एसटीएफ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर 391 आरोपियों को गिरफ्तार
किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बड़ी संख्या में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस और एसटीएफ ने विभिन्न जिलों में छापेमारी कर 391 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कानपुर में भी एक वकील को गिरफ्तार किया गया है।
0 Comments