लखनऊ। प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। शनिवार को अभ्यर्थियों ने सुबह जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आवास का घेराव किया।
अभ्यर्थियों की प्रदर्शन को लेकर पुलिस से तीखी नोकझोक व धक्कामुक्की हुई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें बस से ईको गार्डेन पहुंचा दिया।पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी सुबह अचानक मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आवास पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने पर काफी पुलिस बल वहां पहुंचा और अभ्यर्थियों को हटाने का प्रयास किया। किंतु अभ्यर्थी मंत्री से मिलने के लिए अड़े रहे। इसे लेकर उनकी पुलिस से तीखी झड़प व धक्कामुक्की हुई। इसके बाद ने उन्हें जबर्दस्ती उठाकर बस से ईको गार्डेन पहुंचाया। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे विजय यादव ने कहा कि पुलिस ने कई युवाओं को पीटा। इसमें कुछ चोटिल भी हुए हैं। पुलिस पीड़ित युवाओं को न्याय दिलाने की जगह उनका उत्पीड़न कर रही है। अब पुलिसकर्मी हमें न्याय मांगने के लिए आंदोलन न करने का दबाव बना रहे हैं।
0 Comments