आज की बेसिक में शिक्षकों की पदोन्नति वाली खबर पर हिमांशु राणा का कटाक्ष ✍️

 एक ख़बर तैर रही है बेसिक के प्रांगण में कि दो लाख पदों पर पदोन्नत्ति जल्द 😁😁


मतलब अख़बार में कुछ भी निकले तो सीध सादा शिक्षक उसको बिलकुल सच मान लेता है।

जब सरकार से पूछा जाता है कि आप भर्ती करेंगे तो अनुपात समानुपात बराबर दिखा देती है, हेड और जूनियर सहायक के पदों को ख़त्म करने की क़वायद चालू कर ही रखी है जिसको बचाने की जद्दोजहद में आपको पता ही है कौन लगा हुआ है लेकिन क्या ही कहें?

हेड और जूनियर सहायक के पदों को एक साथ तो ये WHALE की तरह निगलने में लगे हैं और सपने दिखा रहे है इतने बड़े। वो भी तब जब अवमानना में नोटिस इशू हो चुकी है CAPL 3944/2024 Himanshu Rana Vs Surendra Tiwari Secy. Basic Education Board Prayagraj को

डेढ़ सौ से कम हेड पर तो ये तलवार लटकाए हैं और इनसे उम्मीद की जाए पदोन्नत्ति की वो भी तब जब अभी खंडपीठ से स्टे है याचिका में WRIT A 523/2024 Himanshu Rana & oths Vs Union Of India & oths में

जिस दिन दो लाख पदों पर पदोन्नत्ति यानी लगभग 33% हेड बना दिए गए तो उस दिन इतने ही सहायक के पद ख़ाली हो जाएँगे और इन्हें भर्ती करनी पड़ेगी इसलिए ऐसी ख़बर पर पकोड़े रखकर खाइये और आनंद लीजिए।

#rana

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments