पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एनपीएस सदस्यों के लिए नया निवेश फंड शुरू किया है। इसे संतुलित जीवन चक्र निधि (बीएलसी) नाम दिया गया है।
इसके जरिए एनपीएस सदस्य अब 45 वर्ष की आयु तक अपने कुल योगदान का 50 हिस्सा इक्विटी में निवेश कर पाएंगे। इससे उन्हें सुरक्षित तरीके से अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।
हाल ही जारी पीएफआरडीए के सर्कुलर के मुताबिक, इस निवेश फंड को खास तौर से निजी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। इससे उन्हें संतुलित निवेश के अधिक विकल्प मिल पाएंगे। इस फंड में कंपनी के माध्यम से कॉरपोरेट एनपीएस खाता खुलवाने वाले कर्मचारियों और व्यक्तिगत खाता खुलवाने वाले आम नागरिक को निवेश का मौका मिलेगा।
वर्तमान में इक्विटी, सरकारी प्रतिभूति, कॉरपोरेट बॉन्ड और अन्य वैकल्पिक फंड में निवेश किया जाता है। सदस्यों को ऑटो चाइस फंड के तहत एलसी-50 विकल्प में 35 वर्ष की आयु तक ही इक्विटी में 50 फीसदी तक निवेश की अनुमति है। नए बीएलसी फंड में अब 45 वर्ष की आयु तक इक्विटी में अधिक रकम लगा सकेंगे।
0 Comments