अक्तूबर का वेतन एक नवंबर से पहले देने की तैयारी

 केंद्र सरकार का फैसला होते ही राज्य सरकार बोनस घोषणा दीपावली से पहले कर सकती है। इस बार दीपावली 31 अक्तूबर को पड़ रही है। इस संबंध में अगली कैबिनेट बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर मुहर लगाने का आदेश दे सकते हैं। 

ऐसे में अक्तूबर का वेतन जो एक नवंबर को जारी किया जाता है, उसे 31 अक्तूबर से पहले ही देने का आदेश सरकार की तरफ से जारी होगा यानी कुल मिलाकर बोनस, डीए, और दीपावली से पहले वेतन मिलने से कर्मचारियों की दीपावली अच्छी होने वाली है। कर्मचारी खुलकर इस दीपावली खर्च कर सकेंगे।

UPTET news