Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पदोन्नत्ति ~ सभी लोगों का सवाल रहता है कि ये कार्य कब होगा तो उसी संदर्भ में आपको जानकारी देना चाहता हूँ

पदोन्नत्ति ~ सभी लोगों का सवाल रहता है कि ये कार्य कब होगा तो उसी संदर्भ में आपको जानकारी देना चाहता हूँ जैसा कि अभी अवगत है कि WRIT A 523/2024 Himanshu Rana & Oths. Vs Union Of India में स्थगन है

इस बात पर कि राज्य सरकार चाहे तो प्रक्रिया को NCTE rules के अनुसार पूरी कर सकती है लेकिन नियमावली के Rule 18 से नही करेगी क्योंकि नियमावली का ये रूल Ultra Vires है अर्थात सरकार एक NCTE के अनुसार रूल में संशोधन नही करेगी तब तक पदोन्नत्ति नही होगी। 


अब यहाँ दो बात है या तो मा० उच्च न्यायालय के आदेश को मानते हुए प्रक्रिया NCTE के नियमानुसार चालू करे या फिर सरकार मा० उच्च न्यायालय में हलफ़नामा दाख़िल करे और बहस करे लेकिन दोनों ही चीज़ें DENIAL mode में हैं। 

परिषद की तरफ़ से हलफ़नामा आ गया है लेकिन राज्य सरकार का और NCTE का रूख जब तक याचिका में साफ़ नही होगा यानी हलफ़नामा नही आएगा तब तक इस मामले में कुछ नही हो सकता है। 

अतः सूचना सादर सेवा में प्रेषित है। 

#rana

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts