Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्तियों में तेजी लाने के मकसद से नए आयोग के अध्यक्ष ने बुलाई निदेशकों की बैठक

 प्रयागराज,  प्राथमिक, माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की भर्तियों में तेजी लाने के मकसद से नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने चार जनवरी को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। 



बैठक में बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निदेशकों के साथ ही महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय को भी बुलाया गया है। सभी अधिकारियों से संबंधित विभाग के अधियाचन का विवरण साथ लाने की अपेक्षा की गई है। बैठक में अधियाचन पर विस्तार से चर्चा होगी। 


नए आयोग के पास परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों, अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्राचार्य, अल्पसंख्यक महाविद्यालयों, अटल आवासीय विद्यालयों की शिक्षक भर्ती का जिम्मा है। उसी दिन आयोग के पैनल में शामिल अधिवक्ताओं की भी बैठक होगी। बैठक में लंबित मुकदमों के निस्तारण को लेकर चर्चा की जाएगी। आयोग के गठन से पूर्व उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के लंबित मुकदमों की पैरवी भी आयोग कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts