Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ठगी का एक तरीका यह भी....इंटरनेट से लिए फोटो, शादी का झांसा दे 300 को ठगा, 8 युवतियां गिरफ्तार

 ललितपुर/झांसी। इंटरनेट से ली युवतियों की तस्वीर दिखा 300 युवकों को शादी का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का खुलासा पुलिस ने बुधवार को किया। पुलिस ने आठ युवतियों को झांसी के बीकेडी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। इनमें छह झांसी और दो ललितपुर की हैं। ललितपुर की रहने वाली आरती शाक्यवार (35), विभा

यादव (20) गिरोह की मास्टरमाइंड हैं। इनके पास से युवतियों की तस्वीर वाले एलबम समेत 18 रजिस्टर बरामद हुए। इसके अलावा बीस मोबाइल, कंप्यूटर समेत बैंक खाते में जमा एक लाख रुपये भी सीज कर दिया गया।



जनपद मथुरा के थाना कोसीकला के उत्तम नगर गोपाल बाग निवासी मनोज कुमार गौतम एडवोकेट ने ललितपुर में साइबर अपराध थाना में शिकायत की। बताया कि 9 दिसंबर को अज्ञात महिला ने उन्हें फोन पर खुद को अटल सेवा संस्थान का कर्मचारी बताकर बात की। महिला ने बताया कि उसकी संस्था विवाह कराने का काम करती है। फिर मनोज ने महिला से अपनी शादी की बात कही। इसके बाद उनसे 7500 रुपये लेकर मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत पर 22 दिसंबर को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। संस्थान का बैंक खाता संदिग्ध मिला। इसके बाद ललितपुर और झांसी पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए बीकेडी चौराहे के पास से आरती (35), विभा (20), वैशाली देसाई (20), अनामिका राजपूत (19), नैना देसाई (25), पलक (19), प्रीती प्रजापति (20) एवं संजना झा (21) को गिरफ्तार कर लिया।


दूसरे साइट से चुराती थीं डाटा 10,000 थी रजिस्ट्रेशन फीस


मास्टरमाइंड आरती एवं विभा यादव ने बताया कि पूरा काम ऑनलाइन तरीके से किया जाता था। इंटरनेट से मॉडल सरीखे दिखने वाली युवतियों की तस्वीरें डाउनलोड की जातीं। इसके बाद इन तस्वीरों का एलबम बनाया जाता।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts