Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

म्यूच्यूअल ट्रान्सफर के लिए शिक्षकों को है जोड़ीदार की तलाश, सोशल मीडिया का कर रहे इस्तेमाल

 कासगंज। शासन से शिक्षकों के पारस्परिक तबादले का निर्देश जारी होते ही जिले में शिक्षक जोड़ीदार की तलाश शुरू कर दिए हैं। शिक्षक जोड़ीदार की तलाश के लिए ग्रुपों में संदेश डाल रहे है। किस ब्लॉक से कौन कहां जाना चाहता है, इसकी इच्छा जताई जा रही है। शिक्षक अपने-अपने स्कूलों की स्थिति भी संदेश में बता रहे हैं।



जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए लगभग 200 शिक्षकों ने आवेदन किए थे, लेकिन प्रक्रिया लटक जाने से शिक्षकों के तबादले नहीं हो सके थे। परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शासन से शुक्रवार को आदेश जारी हुए थे। आवेदन प्रक्रिया की रूपरेखा भी तय हो गई। तबादले का आदेश जारी होते ही जिले के अधिकांश शिक्षकों के चेहरे खिल गए है।


शिक्षकों ने मनचाहे ब्लॉक में जाने के लिए जोड़ीदार साथी की तलाश शुरू कर दी। शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुपों में इस तरह के काफी संख्या में संदेश डाले जा रहे हैं। सिकंदरपुर मनेना में तैनात एक शिक्षक ने कासगंज, अमांपुर या सिढ़पुरा में आने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना संदेश डाला है। इसी तरह अमांपुर के रेखपुर में तैनात एक शिक्षक ने कासगंज या सोरोंजी विकास क्षेत्र में आने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना संदेश ग्रुप में डाला है। इस तरह के काफी संख्या में संदेश ग्रुपों पर तैर रहे हैं।


जिले के भीतर पारस्परिक तबादले के लिए अभी शासन से तिथियां निर्धारित नहीं की गई है। जैसे ही शासन से तिथियों को निर्धारण किया जाएगा प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।- सूर्य प्रताप सिंह, बीएसए

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts