वित्तीय सलाह : आपको अपना भविष्य खूबसूरत करना है , तो निम्न कार्य अवश्य कर लें ।

 *अनुराग सिंह*



*आपको अपना भविष्य खूबसूरत करना है , तो निम्न कार्य अवश्य कर लें ।*


*1... अपने अकॉउंट को सैलरी अकॉउंट में जरूर कन्वर्ट कराएं , इससे 50 लाख के आसपास का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस तथा अन्य लाभ मुफ्त में बिना एक भी रुपए खर्च किए प्राप्त होंगे ।*


*2... अपने किसी भी बैंक अकॉउंट में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY ) अवश्य शुरू कराएं । इसमे मात्र 20 /- रुपए वार्षिक लगता है , जो प्रतिवर्ष स्वतः ही कट जाता है। इससे एक्सीडेंट से मृत्यु की दशा में 2 लाख और आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपए परिवार को प्राप्त होते हैं ।*


*3... अपने किसी भी बैंक अकॉउंट में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY ) अवश्य शुरू कराएं । इसमे मात्र 436 /- रुपए वार्षिक लगता है , जो प्रतिवर्ष स्वतः ही कट जाता है। इससे किसी भी प्रकार से मृत्यु की दशा में 2 लाख और पूर्ण अपंग होने पर भी 2 लाख रुपए परिवार को प्राप्त होते हैं ।*


*4... कम से कम 1 करोड़ रुपए का टर्म इंश्योरेंस जरूर करवाएं । आज की इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में कब , किसे , क्या हो जाए , पता नहीं । इसमें 10000 /- से 25000 /- रुपए प्रति वर्ष प्रीमियम उम्र के अनुसार लगता है । किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर 1 करोड़ रुपए परिवार को मिल जाते हैं ।*


*5... अगर आप NPS एम्प्लॉयी हैं , तो NPS जरूर कटवाएं । अगर आप 25 साल से 35 साल सेवा करते हैं । तो सेवानिवृत्ति पर आप 2 से 6 करोड़ रुपए पा सकते हैं और एक बढ़िया पेंशन भी ।*


*6... कम से कम 10000 रुपये की म्यूचअल फण्ड में SIP जरूर करें और वो भी 5 अलग अलग फण्ड में । कोशिश करें ELSS फण्ड में । इससे 25 से 35 साल की सेवा के बाद आप 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपए पा सकते हैं । साथ ही टैक्स की बचत भी ।*


*7... कम से कम 5 लाख रुपए की एक मेडिक्लेम पॉलिसी अवश्य लें । जो 8000 /- से 15000 /- रुपए वार्षिक पर प्राप्त होती है । अचानक परिवार में किसी के भी होस्पिटलाइज़ होने की कंडीशन में बहुत ही सहायक होते हैं । हर वर्ष उसी प्रीमियम पर पालिसी 5 ,6 , 7 लाख बढ़ती जाती है ।*


*8... टीम पहल की सदस्यता जरूर लें । पिछले 4 वर्ष से संचालित टीम पहल बिना किसी से एक भी रुपए लिए निःशुल्क स्वयं के वेतन से संचालित है । आज तक कोई विवाद नहीं , मात्र 1 माह का लॉकिंग पीरिएड , सभी को सहयोग , 33 दिवंगत शिक्षकों को 2.5 लाख से 6.5 लाख रुपए सहायता करके अब तक 1 करोड़ 30 लाख रुपए की सहायता कर चुकी । टीम पहल , नाम एक विश्वास का ।*


https://teampahal.com/registration.aspx



*धन्यवाद ।*


*अनुराग सिंह*

*( संस्थापक )*


*टीम पहल*

*उत्तर प्रदेश*

8299290007

No comments:

Post a Comment