निदेशकों की बैठक के बाद कैलेंडर जारी करने की तैयारी - शिक्षा सेवा चयन आयोग : रिक्त पदों का अधियाचन मिलने के बाद खुलेगा नई भर्तियों के लिए रास्ता

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने नई भर्तियों के लिए चार जनवरी को संबंधित विभागों के निदेशकों की बैठक बुलाई है। भर्तियों पर निर्णय होने के बाद ही आयोग वर्ष 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी करने की तैयारी में है।



हालांकि, शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव पहले ही प्राइमरी, माध्यमिक व उच्च शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजकर रिक्त पदों का अधियाचन मांग चुके हैं। चार जनवरी की प्रस्तावित बैठक में भी अधियाचन पर चर्चा होनी है। अब तक किसी भी विभाग ने शिक्षा सेवा चयन आयोग को अधियाचन नहीं भेजा है और इसी वजह से आयोग भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी नहीं कर पा रहा है।


अभ्यर्थी परिषदीय विद्यालयों में 27 हजार रिक्त पदों पर भर्ती शीघ्र शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कई बार आयोग में धरना-प्रदर्शन भी किया जा चुका है। वहीं, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी पीजीटी के तकरीबन 20 हजार


रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर भी अभ्यर्थियों ने कई बार शिक्षा सेवा चयन आयोग में ज्ञापन दिया है।


अशासकीय महाविद्यालयों में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पद खाली हैं, जिन पर भर्ती शुरू करने की मांग की जा रही है। अपने गठन के बाद शिक्षा सेवा चयन आयोग अब तक कुछ पुरानी भर्तियों के लंबित पड़े इंटरव्यू ही करा सका है। साथ ही ढाई साल से लंबित पड़ी असिस्टेंट प्रोफेसर व टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षाओं के आयोजन की तिथियां निर्धारित कर सका है।


नई भर्तियां शुरू करने के लिए आयोग पर काफी दबाव है। वर्ष 2024 बीत गया लेकिन आयोग किसी भी नई भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं कर सका। विभागों की ओर से रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त होने के बाद ही शिक्षा सेवा चयन आयोग नई भर्तियों पर निर्णय ले सकेगा। ऐसे में चार जनवरी को प्रस्तावित निदेशकों की बैठक में अधियाचन पर ही जोर दिया जाएगा, ताकि आयोग जल्द से जल्द परीक्षा कैलेंडर जारी कर सके।


एसएससी की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चार फरवरी से


प्रयागराज। सेंट्रल आई पुलिस फोर्स में कांस्टेबल (जीडी) भर्ती, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा का चार से 25 फरवरी तक विभिन्न तिथियों में आयोजित की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा चार, पांच, छह, सात, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 व 25 फरवरी को होगी। ब्यूरो


हिंदी ट्रांसलेटर के 320 पदों पर होगी भर्ती


प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर्स भर्ती-2024 के तहत पदों का विवरण जारी कर दिया है। आयोग कुल 320 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसमें 177 पद अनारक्षित, 46 पद एससी, 24 पद एसटी, 50 पद ओबीसी व 23 पद ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।

No comments:

Post a Comment