अमृत विचारः बेसिक शिक्षकों के अंतःजनपदीय म्यूचुअल स्थानांतरण के लिए नीति जारी हो गई है, लेकिन तबादले के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
शीतकालीन अवकाश के दौरान 10 जनवरी तक बीएसए कार्यालय शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन करेगा। इसके बाद ही शिक्षक तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रक्रिया पूरी होने में छह महीने लग सकते हैं। है। नए सत्र से ही शिक्षक
स्थानांतरित विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर सकेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद ने 27 दिसंबर को तबादला नीति जारी की थी। 30 दिसंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। आवेदन के बाद अगले 15 दिनों में सत्यापन के बाद आपत्तियां ली जाएंगी और
स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया में तीन महीने से अधिक का वक्त लग सकता है। ऐसे में शिक्षकों को गर्मियों की छुट्टियों तक तबादला होने का इंतजार करना पड़ सकता है। शासनादेश के आदेश के अनुसार शिक्षकों की नई जगह पर नियुक्ति या स्थानांतरण वर्ष में दो बार सर्दियों या गर्मियों की छुट्टियों में ही हो सकती हैं। 10 जनवरी को ब्योरा अपलोड करने की अंतिम तिथि है, जबकि 14 को सर्दियों की छुट्टियां खत्म हो जाएंगी।
No comments:
Post a Comment