*मार्जिनल टैक्स रिलीफ* 👇
*आप साथियों को बता दें कि 75000 /- स्टैण्डर्ड डिडक्शन के बाद नए टैक्स स्लैब में 775000 /- तक की इनकम टैक्स फ्री थी ।*
*लेकिन एक समस्या आ रही थी कि अगर किसी का 100 रुपए भी इनकम बढ़ गया ।*
*अर्थात 775100 /- इनकम हो गयी । तो उसका टैक्स 20810 /- रुपए लगता ।*
*मात्र 100 रुपए इनकम बढ़ने पर नुकसान 20810 /- रुपए का हो जाता ।*
*न्यायप्रियता की पराकाष्ठा दिखाते हुए सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि मात्र उस अमाउंट पर आपसे टैक्स लिया जाए , जो आपका 775000 से ज्यादा है ।*
*इस प्रकार 775100 /- रुपए इनकम होने पर आपको बढ़े हुए 100 रुपए पर अर्थात मात्र 104 /- रुपए टैक्स देना होगा ।*
*और ये सीमा 775000 से लगभग 22000 अधिक इनकम होने तक ही लाभकारी है ।*
*उसके आगे बढ़ने पर इसका कोई लाभ न होगा ।*
*फिलहाल इस वर्ष इसका लाभ 68500 भर्ती के साथियों को ही होगा और वो 6173 /- रुपए की अतिरिक्त बचत इनकम टैक्स में कर पाएंगे , जब वे नए टैक्स स्लैब को एक्सेप्ट करेंगे ।*
*धन्यवाद*
----- *अनुराग सिंह*
No comments:
Post a Comment