Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सत्र बीत रहा फिर भी 62 जिलों में नहीं रखे गए विशेष शिक्षक

 प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत चयनित परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में दिव्यांग छात्रों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर्स) नहीं हैं। शैक्षिक सत्र बीतने में सिर्फ तीन महीने बाकी हैं फिर भी 62 जिलों में एक भी शिक्षक तैनात नहीं किया गया है। प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष शिक्षक की तैनाती होनी थी। हाल यह है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 खत्म होने में तीन महीने बचे हैं और 1,285 में से सिर्फ 121 विशेष शिक्षक ही तैनात किए गए हैं। सिर्फ 13 जिलों में ही इनकी आउटसोर्सिंग से भर्ती हुई है।



विशेष शिक्षकों की तैनाती न होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब-तलब किया गया है। बीते अगस्त महीने में 14 हजार रुपये मासिक मानदेय पर


सेवाप्रदाता कंपनी के माध्यम से इन विशेष शिक्षकों की भर्ती के निर्देश दिए गए थे। यह प्रकिया हर हाल में पांच सितंबर तक पूरी की जानी थी लेकिन विभागीय आदेश का पालन नहीं किया गया। ऐसे में दिव्यांग छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है। जिन 13 जिलों में इनकी भर्ती हुई है, उनमें जौनपुर को छोड़ दें तो बाकी जिलों में भी पूरे पद नहीं भरे गए हैं।


जौनपुर में सभी 17 विशेष शिक्षकों की भर्ती हुई। वहीं बुलंदशहर में 21 में से 16, एटा में 13 में से एक, इटावा में 13 में से पांच, फिरोजाबाद में 18 में से एक, लखनऊ में 15 में से नौ, मथुरा में 15 में से सात, मऊ में 18 में से नौ, प्रतापगढ़ में 20 में से आठ, शाहजहांपुर में 28 में से 14, सिद्धार्थनगर में 30 में से 16, सीतापुर में 28 में से तीन और सुलतानपुर में 23 में से 15 विशेष शिक्षकों की भर्ती की गई है। अब फिर से विशेष शिक्षकों की शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts